Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsComplaints Rise Against Ration Dealers in Gola Congress Demands Investigation

गोला एमओ से की गई राशन कम देने की शिकायत

गोला, निज प्रतिनिधि।गोला प्रखंड क्षेत्र में राशन डीलर्स की ओर से लाभुकों को अनाज नहीं देने और कम देने की शिकायतें लगातार बढ़ती जा रहीं है। इस संबंध में

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Tue, 7 Jan 2025 10:05 PM
share Share
Follow Us on

गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड क्षेत्र में राशन डीलर्स की ओर से लाभुकों को अनाज नहीं देने और कम देने की शिकायतें लगातार बढ़ती जा रही है। इस संबंध में कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष संतोष सोनी ने मंगलवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को आवेदन देकर जांचोपरांत कार्रवाई करने की मांग की है। इसमें कहा गया है कि विभिन्न गांवों के दर्जनों लाभुकों ने उनसे शिकायत करते हुए तय मात्रा से कम खाद्यान्न देने का आरोप लगाया है। लाभुकों का यह भी आरोप है कि राशन का वितरण काफी घटिया किस्म का किया जाता है। पहले अच्छी क्वालिटी का राशन दिया जाता था। अब खाने के लायक अनाज नहीं दिया जाता है। आरोप है कि डीलर अच्छे किस्म का अनाज बेचकर घटिया राशन वितरण करते हैं। इसकी प्रतिलिपि सार्वजनिक खाद्य आपूर्ति मंत्री झारखंड सरकार, विधायक ममता देवी, रामगढ़ उपायुक्त को प्रेषित की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें