गलत तरीके से टीडीएस की राशि गबन करने की शिकायत
स्थानीय प्रखंड कार्यालय पीछे की निवासी सरस्वती साहू पति स्व. धनेश प्रसाद साहू ने रविवार को स्थानीय थाना में आवेदन देकर गलत तरीके से टीडीएस की राशि गबन करने की शिकायत दर्ज करवाई है। आवेदन में उन्होंने...
स्थानीय प्रखंड कार्यालय पीछे की निवासी सरस्वती साहू पति स्व. धनेश प्रसाद साहू ने रविवार को स्थानीय थाना में आवेदन देकर गलत तरीके से टीडीएस की राशि गबन करने की शिकायत दर्ज करवाई है। आवेदन में उन्होंने कहा कि मेरी पुत्री और स्व. पति का खाता पंजाब एंड सिंध बैंक रामगढ़ शाखा में है। कुछ राशि फिक्स डिपाजिट होने के कारण समय-समय पर टीडीएस की राशि काटी जाती है। 27 जुलाई को मेरे भतीजे ने ऑन लाइन टीडीएस भरना चाहा तो पाया कि गैरकानूनी ढंग से 20 फरवरी 17 को कुल 22710 रुपया की राशि का रिफंड सुबोध सिंह निकट डीसी ऑफिस रामगढ़ के खाता में धोखे से मंगवा लिया गया है। इसके बाद स्व. पति का टीडीएस चेक किया तो उसी तरह 27 जनवरी 17 को 1,01,120 रुपए की राशि का रिफंड धनेश प्रसाद साह वार्ड नंबर दो गोलपार रामगढ़ के खाता में धोखे से मंगवा लिया गया है। दोनों खातों का आइटीआर फाइल करने में दर्ज मोबाइल नंबर की जांच की गई तो पता चला कि बैंक के गार्ड मनोज और कर्मचारी विनित का है। उन्होंने बैंक प्रबंधक से शिकायत की। उन्हें संपूर्ण कागजात जमा किए। बैंक प्रबंधक के समक्ष गार्ड और कर्मचारी ने फोन पर हुई बात को स्वीकार की। शाखा प्रबंधक ने कुछ वक्त मांगा। 29 जुलाई को पुन: बैंक जाने पर बैंक की ओर से कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण थाना में शिकायत दर्ज करवाई। आवेदन में उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।