छावनी परिषद ने कराई बिजुलिया तालाब क्षेत्र की साफ-सफाई
रामगढ़ में छठ घाटों पर गंदगी की समस्या के चलते छावनी परिषद प्रशासन ने बिजुलिया तालाब की सफाई की। तालाब के किनारे जमा कचरे को साफ किया गया और आवागमन के रास्ते को भी बेहतर बनाया गया। स्थानीय लोगों ने...

रामगढ़, निज प्रतिनिधि। छठ घाटों पर बजबजा रही गंदगी, छठव्रतियों को हो सकती है परेशान शीर्षक से सोमवार को आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गई थी। खबर प्रकाशित होते ही छावनी परिषद प्रशासन हरकत में आया। इस कड़ी में मंगलवार को छावनी परिषद प्रशासन ने बिजुलिया तालाब की साफ-सफाई करवाई। इस दौरान तालाब के किनारे जमा कुडा-कचरा को साफ किया गया। साथ ही तालाब आवागमन के रास्ते को भी साफ किया गया। बताते चले कि बिजुलिया तालाब में सैकडों छठव्रती सूर्य को अर्घ्य देने के लिए पहुंचते है। यहां मेला जैसा माहौल होता है। स्थानीय लोगों ने बुधवार को भी तालाब क्षेत्र एवं रास्ते में स्वच्छता अभियान चलाने की मांग की है। जिससे छठव्रतियों को परेशानी नहीं हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।