स्वच्छ हुई बोकारो नदी : टाटा स्टील ने छठ में बोकारो नदी में फैले ढाई क्विंटल गंदगी को किया साफ
- बोकारो नदी छठ घाट पर छठव्रतियों को सुलभ व्यवस्था देने के साथ नदी में फैले कचरों को साफ कर दिया संदेश
वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के दौरान बोकारो नदी छठघाट और बोकारो नदी में फैले व्यापक गंदगी की सफाई की गई। टाटा स्टील प्रबंधन ने करीब ढ़ाई क्विंटल गंदगी को साफ किया। शनिवार को टाटा स्टील सुरक्षा विभाग, कॉर्पोरेट संचार विभाग और पर्यावरण विभाग ने संयुक्त रुप से सफाई अभियान चलाया। इस मौके पर मुख्य रुप से टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिविजन के अनुज कुमार, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक, सुरक्षा, गोपाल जोरा, सहायक प्रबंधक, सुरक्षा, सिंथिया एंथोनी, प्रबंधक, कॉर्पोरेट संचार, मुकेश कुमार प्रसाद, प्रमुख, पर्यावरण (रॉ मैटेरियल) सहित एसआईएस के असिस्टेंट असाइनमेंट मैनेजर शंकर तिवारी के साथ एसआईएस के 40 सुरक्षाकर्मी शामिल होकर इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सर्वप्रथम शनिवार की सुबह 6 बजे सभी अधिकारी सुरक्षाकर्मियों के साथ बोकारो नदी पहुंचे। जहां खुद नदी में उतरकर छठ के दौरान नदी के दोनों छोर और नदी में फेंके गए गंदगी को साफ किया और अलग-अलग बोरों में इसे एकत्रित किया। इसके उपरांत जमा किए गए कुल ढाई क्विंटल कचरा को पिकअप वैन की मदद से हटाया गया। टाटा स्टील के इन तीन विभाग के अधिकारियों की पहल और नदी के गंदगी की सफाई के अभियान से बोकारो नदी और नदी स्थल सुंदर और स्वच्छ हुआ। कंपनी की ओर से छठ पूजा के दौरान साफ सुथरे छठघाट निर्माण, बिजली लाईट की व्यवस्था, पुलिया निर्माण, रोड की सफाई और सुरक्षा व्यवस्था देने के साथ नदी में सफाई अभियान के इस पहल की सभी ने प्रशंसा की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।