Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़CISF Conducts Fire Fighting Training at DAV Public School Patratu

सीआईएसएफ की ओर से डीएवी पब्लिक स्कूल में फायर फाइटिंग ट्रेनिंग कार्यक्रम का किया आयोजन

सीआईएसएफ ने शनिवार को डीएवी पब्लिक स्कूल पतरातू में फायर फाइटिंग ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में 750 विद्यार्थियों और 50 एनसीसी छात्रों ने भाग लिया। विद्यार्थियों को लाइव ड्रिलिंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 23 Nov 2024 06:22 PM
share Share

पतरातू, निज प्रतिनिधि। सीआईएसएफ की ओर से डीएवी पब्लिक स्कूल पतरातू में शनिवार को फायर फाइटिंग ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ट्रेनिंग कार्यक्रम को इंस्पेक्टर अनिल कुमार, वीरेंद्र सिंह, रामराज यादव और बसंत रेड्डी के नेतृत्व सफलता पूर्वक किया गया। कार्यक्रम में 750 विद्यार्थियों के अलावा किसी स्कूल के 50 एनसीसी के छात्र शामिल हुए। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को लाइव ड्रिलिंग कर दिखाया गया। साथ ही आग लगी से बचाव के तरीके भी बताए गए। ताकि वे भविष्य में अग्नि संबंधित होने वाली दुर्घटनाओं से अपने और अपने आसपास के लोगों का अग्निशमन के सही इस्तेमाल से बचाव कर सकें। इसके साथ ही अलग-अलग अग्निशामक के सही उपयोग को भी बताया गया। मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य मनीष कुमार सिन्हा, शिक्षिका स्मिता तिवारी, पूजा सिंह, शिक्षक राजेश कुमार, वीरेंद्र कुमार सहित अन्य शिक्षक और शिक्षिकाएं शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें