Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsChristmas Gathering Celebrated with Joy at Barkakana Recreation Club

यीशु मसीह इस संसार में प्रेम का संदेश लेकर आए

बरकाकाना में रेलवे रिक्रेशन क्लब में सामूहिक क्रिसमस गैदरिंग मनाई गई। सीएसआई चर्च के पुरोहित थॉमस बाजराय ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। कार्यक्रम में महिलाओं ने स्वागत गीत गाए और सांस्कृतिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Tue, 17 Dec 2024 01:45 AM
share Share
Follow Us on

बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। पूर्व मध्य रेल रेलवे रिक्रेशन क्लब बरकाकाना में सामूहिक रूप से क्रिसमस गैदरिंग बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सीएसआई चर्च रामगढ़ के पुरोहित थॉमस बाजराय उपस्थित थे। जिनका स्वागत एसटी महिला मंडल ने मांदर की थाप पर गीत गाकर और माला पहना कर किया। मंच से भी महिलाओं ने मुख्य अतिथि तथा सभी आगन्तुकों का स्वागत गीत गाकर किया। क्रिसमस गैदरिंग में उपस्थित लोगों क़ो संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि क्रिसमस का संदेश प्रेम का संदेश है। यीशु मसीह इस संसार में प्रेम का संदेश लेकर आए। जब यीशु मसीह का जन्म हुआ, तो उन्हें दंडवत करने को गडरिए आए, ज्योतिष आए, स्वर्ग दूतों ने आराधना की ऊंच-नीच, जाति-धर्म सब भेद-भाव से बढ़कर यीशु मसीह इस संसार में मानव जाति के उद्धार करने क़े लिए आए। यह जन्मोत्सव उद्धार का संदेश लेकर आया है। इस अवसर पर क्लब क़ो आकर्षक तरीके से सजाया था एवं छोटे बड़े सभी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नाच-गान के साथ-साथ प्रीतिभोज का भी आनन्द लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से अतुल्य रोशन तिर्की, अमरजीत कुमार तिर्की, संजीव तिर्की, ओमन बागे, जेम्स बोदरा, किशोर उरांव, हीरालाल लागूरी, आनंद राहुल खलखो, जयवंत लकड़ा आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें