आवा भइया आवा बहिन, यीशु के खोजे चला...
भुरकुंडा के कैथोलिक चर्च में मंगलवार रात क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों मसीही परिवार शामिल हुए। पुरोहितों ने प्रभु यीशु की प्रतिमा को गोद में उठाकर आशीष दी। युवा संघ ने गीत गाकर...
भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा कैथोलिक चर्च में मंगलवार की रात क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन हुआ। इसमें कोयलांचल के सैकड़ों मसीही परिवार शामिल हुए। सेवकों की अगुवाई में मुख्य पुरोहित फादर सुशील ओसगा, फादर बरनाबस, फादर सेबरेन लकड़ा और फादर थॉमस प्रार्थना कक्ष में पहुंचे। उनका स्वागत कोरेल ग्रुप ने आवा रे भईया आवा रे बहिन बैतुलम जाब रे. . . प्रवेश गान के साथ किया। वहीं मिस्सा पूजा के बाद पुरोहितों ने वेदी में रखे प्रभु यीशु की प्रतिमा को गोद में उठाकर आशीष देते हुए चरनी में रखा। इस दौरान युवा संघ की खुशबू एक्का, अमन कुजुर, आशीष कुजूर, जॉनसन लकड़ा, प्रमोद कुजूर, अनीश लकड़ा, अतुल अनुराग एक्का आदि कोई चुम्मा कराय, कोई कोरा कराय बालक यीशु के गीत गाकर अपनी श्रद्धा व्यक्त कर रहे थे। आयोजन को सफल बनाने में पात्रिक मिंज, बासिल कुजुर, राजेश पंडरवाणी, जुस्टिन बाड़ा, इरेनियुस गिद्ध, प्रीतम तिग्गा, आनंद कुमार बारला, फूलमनी गुड़िया, राशेल तिग्गा, रॉबिन तिग्गा, अनिल खाखा, सिसिलिया कुजुर, वर्जिनिया एक्का, अमृतलाल जॉनसन लकड़ा, अनिल लकड़ा, फिलिप्स डिक्रूज आदि ने योगदान दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।