चिल्ड्रेंस डे पर पावन क्रूस स्कूल में विविध कार्यक्रम
भुरकुंडा के पावन क्रूस स्कूल में चिल्डेंस डे धूमधाम से मनाया गया। प्रधानाध्यापिका सिस्टर सुमंति ने बच्चों को प्रेरित करते हुए उनके भविष्य के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रस्तुतियों ने...
भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि भुरकुंडा पटेलनगर स्थित पावन क्रूस स्कूल में गुरुवार को चिल्डेंस डे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल में विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इसका शुभारंभ करते हुए प्रधानाध्यापिका सिस्टर सुमंति ने कहा कि आप बच्चे देश व समाज के भविष्य हैं। आपकी मासूमियत, सच्चाई और ऊर्जा हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। अपनी शिक्षा और व्यवहार पर ध्यान रखते हुए जीवन में मेहनत व ईमानदारी के मूल्यों को अपनाएं। बच्चों को चिल्डेंस डे की बधाई देते हुए प्रधानाध्यापिका ने कहा कि शिक्षक आपके मार्गदर्शक हैं। मैं चाहती हूं कि आप सभी देश का एक अच्छा व सच्चा नागरिक बने। आगे अभिनंदन गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके बाद विद्यार्थियों ने एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर चिल्ड्रेंस डे को यादगार बनाया। यहां कार्यक्रम का संचालन पूजा और नेहा ने किया। इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता को सफल बनाने में मो कमरूद्दीन, सुधीर प्रसाद, आशा मिंज, मिस निर्मला कुजूर, कंचन मिंज, रजनी सिन्हा, रजनी डुंगडुंग, बासिल कुजूर, मनीष लकड़ा, संगीता केरकेट्टा, सेलिना खलखो, पूजा वर्मा, दीपा कुमारी, सोसन लकड़ा ,अमन कुजूर, क्रिस्टीना कुजूर, गायत्री कुमारी आदि शिक्षिकाओं ने योगदान दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।