करमा परियोजना जाते समय बाल-बाल बचा हाईवा
ऐन वक्त पर चालक की सूझबूझ से एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। हाईवा संख्या जेएच02एएस 1828 कुजू रेलवे साईडिंग के लिए करमा परियोजना से कोयला लादने के...
कुजू। निज प्रतिनिधि
सीसीएल करमा परियोजना में कोयला लादने के लिए जाते समय तेजगति के कारण हाईवा पुलिया पर चढ़ गया। ऐन वक्त पर चालक की सूझबूझ से एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। हाईवा संख्या जेएच02एएस 1828 कुजू रेलवे साईडिंग के लिए करमा परियोजना से कोयला लादने के लिए जा रहा था। इस दौरान तेजगति होने व तीखा घुमाव होने के कारण चालक का नियंत्रण हाईवा से हट गया। इससे हाईवा मरमगढ़ा पुल के साईडवाल पर चढ़ गया। तब तक चालक इसे नियंत्रित करने के प्रयास में सफल रहा। इस कारण उक्त हाईवा दस फीट नीचे गड्ढे में गिरने से बच गया। इस दुर्घटना में चालक व खलासी बाल-बाल बच गए। यहां तीखा घुमाव होने के कारण पूर्व में कई दुर्घटना हसे चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।