छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य देव को अर्घ्य दे कर लिया
इस दौरान पूरे रास्ते कड़कड़ाती गर्मी के बीच छठ व्रतियों ने जलाशयों तक पर जाकर कष्ट सहते हुए सूर्य देव से अपने मनोवांछित फल की कामना...
कुजू। निज प्रतिनिधि
कुजू कोयलांचल व ग्रामीण इलाके के छठ व्रतियों ने चैत्र मास के छठ को लेकर निकटवर्ती जलाशयों में अस्ताचलगामी सूर्य देव को और गधे कर नमन किया। इस दौरान पूरे रास्ते कड़कड़ाती गर्मी के बीच छठ व्रतियों ने जलाशयों तक पर जाकर कष्ट सहते हुए सूर्य देव से अपने मनोवांछित फल की कामना की। छठ व्रतियों के साथ चल रही महिलाओं ने छठ को लेकर पारंपरिक गीत गाते हुए माहौल को पूरी तरह भक्तिमय बना दिया। छठ घाट पर स्नान करने के बाद भारतीयों ने विभिन्न प्रकार के मौसमी फलों के साथी पारंपरिक ठेकुआ अर्पित करते हुए पूजन किया। इस दौरान कई स्थानों पर समाजसेवियों ने छठ घाट को जाने वाले रास्ते की साफ-सफाई कर छठ व्रतियों को सेवा प्रदान की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।