Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Chhath Vratis offered arghya to asthachalagami Surya Dev

छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य देव को अर्घ्य दे कर लिया

इस दौरान पूरे रास्ते कड़कड़ाती गर्मी के बीच छठ व्रतियों ने जलाशयों तक पर जाकर कष्ट सहते हुए सूर्य देव से अपने मनोवांछित फल की कामना...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Mon, 19 April 2021 03:20 AM
share Share

कुजू। निज प्रतिनिधि

कुजू कोयलांचल व ग्रामीण इलाके के छठ व्रतियों ने चैत्र मास के छठ को लेकर निकटवर्ती जलाशयों में अस्ताचलगामी सूर्य देव को और गधे कर नमन किया। इस दौरान पूरे रास्ते कड़कड़ाती गर्मी के बीच छठ व्रतियों ने जलाशयों तक पर जाकर कष्ट सहते हुए सूर्य देव से अपने मनोवांछित फल की कामना की। छठ व्रतियों के साथ चल रही महिलाओं ने छठ को लेकर पारंपरिक गीत गाते हुए माहौल को पूरी तरह भक्तिमय बना दिया। छठ घाट पर स्नान करने के बाद भारतीयों ने विभिन्न प्रकार के मौसमी फलों के साथी पारंपरिक ठेकुआ अर्पित करते हुए पूजन किया। इस दौरान कई स्थानों पर समाजसेवियों ने छठ घाट को जाने वाले रास्ते की साफ-सफाई कर छठ व्रतियों को सेवा प्रदान की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें