छठ पूजा समित ने दिया स्वच्छता का संदेश
नलकारी नदी तट भुरकुंडा छठ मंदिर परिसर में शुक्रवार को छठ पूजा समिति की बैठक हुई। इसमें छठ पूजा धूमधाम से मनाने, मंदिर के रंग रोगन, छठ घाट की सफाई, घाट में लाईट और साउंड की व्यवस्था करने सहित कई...
नलकारी नदी तट भुरकुंडा छठ मंदिर परिसर में शुक्रवार को छठ पूजा समिति की बैठक हुई। इसमें छठ पूजा धूमधाम से मनाने, मंदिर के रंग रोगन, छठ घाट की सफाई, घाट में लाईट और साउंड की व्यवस्था करने सहित कई मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ। वहीं छठ पूजा समिति ने कोयलांचल वासियों से अपने घर के आसपास और मेन रोड को जोड़ने वाली सड़कों की साफ-सफाई करने की अपील की।
वहीं, निर्णय हुआ कि नदी तट पर गंदगी फैलाने वालों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। बैठक में चमनलाल, संजीत राम, संजय मिश्रा, अशोक तिवारी, गोपाल करमाली, आजाद भुईयां, अजय पासवान, केसी दास, शशि कुमार, अमृतलाल, अनिल पासवान, सतीश कुमार, योगेंद्र करमाली, रविंद्र राम, अरूण, मनोज ऋषि, राजेंद्र करमाली आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।