Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Chhath Puja Celebration Devotional Night Event Organized in Kuju

तोपा में छठपूजा समिति ने किया जागरण कार्यक्रम का आयोजन

- पवन सारेगामा के एक से बढ़कर एक भजन व झाकियों से पूरे रात झूमतेर हे श्रद्धालु

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Mon, 11 Nov 2024 11:13 PM
share Share

कुजू, निज प्रतिनिधि। छठ पूजा आयोजन समिति तोपा परियोजना ने जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि एनडीए प्रत्याशी तिवारी महतो, जिप सदस्य सर्वेश कुमार सिंह, एजेकेएसएस कुजू क्षेत्रीय सचिव रामभजनलाल महतो, डिस्पैच अधिकारी नीलेश कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष ज्योतेंद्र प्रसाद साहू, मुखिया राकेश कुमार राक व निर्मल करमाली उपस्थित हुए। भजन संध्या का शुभारंभ अतिथि ने फीता काटने के बाद माता की ज्योत जलाकर किया। इस दौरान कोयलांचल की ख्याति प्राप्त पवन सारेगामा जागरण मंडली राजरप्पा के कलाकारों के गायक पवन कुमार ने गिरिजा के लाल गजानन, मन में सपना हैमां तेरे दीदार का भजन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं गायिक कोमल छाया ने राम-राम जपते हैं, जोड़े जोड़े सुपवा, शेर सवारी चुनर लाल, स्वीटी कोमल ने सांसों की माला में सिमरू मैं, मन भावे मईया की चुनरिया अपार की प्रस्तूति कर उपस्थित लोगों को पूरे रात झूमने को मजबूर कर दिया। मौके पर मां दुर्गा, राधा कृष्ण, कृष्ण् सुदामा समेत अन्य देवी देवताओं की मनमोहक झांकी से कलाकरों ने लोगों को जीवंत झांकी का दर्शन कराया। कार्यक्रम आयोजन समिति ने अतिथियों को चुनरी, अंगवस्त्र देका सम्मानित किया। अध्यक्ष राहुल सिंह, उपाध्यक्ष अभिषेक पासवान, सचिव शुभम कुमार सिंह, पुष्पदेव,कोषाध्यक्ष पंकज कुमार महतो, गुड्डू सिंह, जयकिशोर महतो, अमित ठाकुर, अक्षय भारती, विजय कुमार, संरक्षक बूटी तिवारी, विनोद कुमार, मनोज सिंह, अशोक महतो, कामेश्वर गंझू,शंकर मेहता समेत अन्य सभी प्रमुख लोगों का योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें