Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Chhath Puja Celebrated with Devotion in Bhurkunda Community Engages in Rituals and Prasad Distribution

कोयलांचल भुरकुंडा में श्रद्धा से ग्रहण किया गया खरना का प्रसाद

भुरकुंडा में छठ पूजा धूमधाम से मनाई गई। श्रद्धालुओं ने निर्जला उपवास रखा और सूर्यास्त के बाद विधिवत पूजा कर खीर का प्रसाद ग्रहण किया। लोगों ने देर रात तक प्रसाद का वितरण किया। क्षेत्र में छठ गीत गाए...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Wed, 6 Nov 2024 08:46 PM
share Share

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। कोयलांचल भुरकुंडा सहित आसपास के कोलियरी व ग्रामीण क्षेत्र में बुधवार को पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ खरना का प्रसाद ग्रहण किया गया। दिन भर निर्जला उपवास में रही छठव्रतियों ने सूर्यास्त के बाद विधिवत पूजा-अर्चना कर खीर रूपी प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच खरना प्रसाद का वितरण हुआ। लोगों ने देर रात तक घूम-घूम कर श्रद्धा से प्रसाद ग्रहण किया। इससे संपूर्ण क्षेत्र में देररात तक चहल-पहल रही। इस दौरान जगह-जगह गाए और बजाए जा रहे छठ गीत दूधवा लावे गेलिअई हे दीनानाथ, घाटे अर्घ्य देबई जरूर हे छठी मईया आदि से समूचे कोयलांचल का माहौल भक्तिमय बना हुआ था। इधर लोकआस्था के महापर्व छठ को लेकर विभिन्न पूजा समितियों की ओर से रास्ते के साथ-साथ गली-मोहल्ले में रोशनी की व्यवस्था की गई है। इससे व्रतियों के साथ-साथ श्रद्धालुओं को भी सुविधा हो रही है। वहीं क्षेत्र के सभी छठ घाटों की व्यवस्था भी पूरी तरह चाक-चौबंद हो गई है। पूजा की तैयारी में जुटे धर्मानुरागियों ने न सिर्फ छट घाटों को बल्कि आने-जाने के रास्तों को बनवा कर व्यवस्था अप-टू-डेट कर दिया है। गुरुवार को कोयलांचल में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। इसके बाद छठ घाटों में रात भर अखंड हरि-कीर्तन और जागरण जैसे भक्तिमय कार्यक्रम आयोजित होंगे। वहीं शुक्रवार को अहले उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देकर व्रती चार दिवसीय महापर्व को पूर्ण करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें