Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsChhath Puja Celebrated with Devotion in Barkakana

सूर्योपासना का महापर्व छठ भक्ति एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न

बरकाकाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह सूर्योपासना का महापर्व छठ भक्ति एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। व्रतियों ने 36 घंटे का निर्जला उपवास रखा और अर्घ्य देने के बाद प्रसाद ग्रहण किया। घाट पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Fri, 8 Nov 2024 11:46 PM
share Share
Follow Us on

बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। बरकाकाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह उदीयमान सूर्य क़ो अर्ध देकर सूर्योपासना का महापर्व छठ भक्ति एवं हर्षोल्लास के साथ हुआ संपन्न हो गया। अर्घ्य देने के साथ ही छठ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास और सूर्य उपासना का यह महापर्व समाप्त हो गया। पूजा करने के बाद व्रतियों ने सर्वत एवं जूस पीकर उपवास तोड़े। घाट पर महिला श्रद्धालुओं ने व्रतियों से आंचल में प्रसाद लिया। व्रतियों ने जोड़ा तालाब, दामोदर नद, सियारभुकी नदी, बुजुर्ग जमीरा डेम सहित अन्य छठघाटों में पूरी श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना की और अपने एवं परिवार के लिए सुख, शांति एवं धन-धान्य की कामना की। इस दौरान छठ घाट में श्रद्धालुओं ने जमकर आतिशबाजी की। छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बरकाकाना थाना प्रभारी उमा शंकर वर्मा अपने दल बल के साथ छठ घाट पर मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें