नहाय खाय के साथ छठ पूजा शुरू, खरना आज
रामगढ़ में छठ पूजा का शुभारंभ नहाय-खाय के साथ हुआ। छठ व्रती भगवान सूर्य नारायण की पूजा कर रहे हैं और खरना का कार्यक्रम आज होगा। लोग उत्साह से प्रसाद ग्रहण करने के लिए तैयार हैं। गुरुवार को अस्ताचल और...

रामगढ़, निज प्रतिनिधि। नहाय-खाय के साथ छठ पूजा का मंगलवार को शुभारंभ हो गया। जबकि, खरना आज है। नहाय-खाय की तैयारी में छठ व्रती व्यस्त नजर आए। मंगलवार को छठव्रतियों ने स्नान कर भगवान सूर्य नारायण की पूजा की। इसके बाद सूर्य नारायण को भोग लगाकर चावल, दाल एवं कद्दू का प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद अपने शुभचिंतकों को भोजन कराया। बुधवार को सुबह से उपवास के बाद शाम को खरना का कार्यक्रम छठव्रतियों के आवास में होगा। इस दौरान छठव्रती पहले भगवान सूर्य नारायण एवं छठी मईया की पूजा-अर्चना करेंगे। व्रतियों के बाद आम लोग ग्रहण करेंगे खरना का प्रसाद
पूजन के बाद छठव्रती खीर का भोग लगाकर लोगों के बीच प्रसाद का वितरित करेंगे। खरना का प्रसाद खाने के लिए श्रद्धालुओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है।
गुरुवार को अस्ताचल और शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य
चार दिवसीय सूर्य पष्ठी महाव्रत को लेकर गुरुवार को अस्ताचलगामी और शुक्रवार को उदयीमान सूर्य नारायण को छठव्रती तालाब एवं नदी में स्नान, पूजा कर अर्घ्य देंगे। इस दौरान नदी एवं तालाब में भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।