Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Chhath Festival Concludes with Offerings to Rising Sun in Patratu

हजारों छठ व्रतियों ने भगवान सूर्य को दिया अर्घ्य

पतरातू में सूर्य अनुष्ठान का महापर्व छठ संपन्न हो गया। छठ व्रतियों ने पहले दिन अस्ताचलगामी सूर्य को और दूसरे दिन उदीयमान सूर्य को अर्ध्य अर्पित किया। पतरातू डैम, दामोदर नदी और अन्य पवित्र जलाशयों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Fri, 8 Nov 2024 11:46 PM
share Share

पतरातू, निज प्रतिनिधि। सूर्य अनुष्ठान का महापर्व छठ उदीयमान भगवान भास्कर को अर्ध्य देने के साथ शुक्रवार को संपन्न हो गया। इसके पूर्व गुरुवार को हजारों छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को पहला अर्ध्य दिया। मौके पर छठ व्रतियों ने पतरातू डैम, दामोदर नदी, डैम कटुआ कोचा, डैम उचरिंगा सरना, जोडा पोखर, नलकारी नदी, दोमुहान, पुत्रिया नाला कटिया, नारीदिडी छठ घाट, सांकुल बड़ा तालाब समेत दर्जनों पवित्र जलाशयों में अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को प्रथम अर्ध्य दिया। जबकि शुक्रवार को और उदीयमान सूर्य को अर्ध्य दिया। सूर्य उपासना के इस कठिन चार दिवसीय महापर्व में शुद्धि, पवित्रता और निष्ठा का ध्यान रखते हुए छठ व्रतियों ने इस कठिन महापर्व के अवसर पर विधि विधान से पूजा अर्चना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें