हजारों छठ व्रतियों ने भगवान सूर्य को दिया अर्घ्य
पतरातू में सूर्य अनुष्ठान का महापर्व छठ संपन्न हो गया। छठ व्रतियों ने पहले दिन अस्ताचलगामी सूर्य को और दूसरे दिन उदीयमान सूर्य को अर्ध्य अर्पित किया। पतरातू डैम, दामोदर नदी और अन्य पवित्र जलाशयों में...
पतरातू, निज प्रतिनिधि। सूर्य अनुष्ठान का महापर्व छठ उदीयमान भगवान भास्कर को अर्ध्य देने के साथ शुक्रवार को संपन्न हो गया। इसके पूर्व गुरुवार को हजारों छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को पहला अर्ध्य दिया। मौके पर छठ व्रतियों ने पतरातू डैम, दामोदर नदी, डैम कटुआ कोचा, डैम उचरिंगा सरना, जोडा पोखर, नलकारी नदी, दोमुहान, पुत्रिया नाला कटिया, नारीदिडी छठ घाट, सांकुल बड़ा तालाब समेत दर्जनों पवित्र जलाशयों में अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को प्रथम अर्ध्य दिया। जबकि शुक्रवार को और उदीयमान सूर्य को अर्ध्य दिया। सूर्य उपासना के इस कठिन चार दिवसीय महापर्व में शुद्धि, पवित्रता और निष्ठा का ध्यान रखते हुए छठ व्रतियों ने इस कठिन महापर्व के अवसर पर विधि विधान से पूजा अर्चना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।