Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Chhath Festival Celebrations in Patratu Thousands Gather for First Arghya

सूर्य उपासना व अनुष्ठान का महापर्व छठ खरना संपन्न

पतरातू में सूर्योपासना का कठिन महापर्व छठ का खरना बुधवार को संपन्न हुआ। गुरुवार को पहला अर्घ्य दिया जाएगा। पतरातू डैम और आसपास के छठ घाटों पर हजारों श्रद्धालु एकत्र होंगे। खरना के अवसर पर छठव्रतियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Wed, 6 Nov 2024 08:48 PM
share Share

पतरातू, निज प्रतिनिधि। सूर्योपासना व अनुष्ठान का कठिन महापर्व छठ का खरना बुधवार को संपन्न हो गया। दूसरी ओर छठव्रतियों का पहला अर्घ्य गुरुवार को होगा। इसमें पतरातू डैम छठ घाट, डैम कटुआ कोचा छठ घाट, दामोदर नदी छठ घाट सहित पतरातू और आसपास क्षेत्र के दर्जनों छठ घाटों पर हजारों छठव्रती और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। मौके पर छठव्रतियों की ओर से यहां के दर्जनों पवित्र जलाशयों में अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को प्रथम अर्घ्य देंगें। खरना के अवसर पर छठव्रती और श्रद्धालुओं की ओर से विधि विधान से पूजा करने के बाद प्रसाद के रूप में खीर और पुड़ी ग्रहण किया। साथ ही घर के सदस्यों ने भी प्रसाद ग्रहण किया। खरना प्रसाद ग्रहण करने के लिए छठ व्रतियों के घरों पर सैकड़ों लोग पहुंचे।

- छठ को लेकर, दिन भर खरीददारी में जुटे रहे लोग

सूर्य उपासना का चार दिवसीय कठिन महापर्व छठ में शुद्धि, पवित्रता और निष्ठा का ध्यान रखते हुए छठ के लिए सामग्रियों की खरीददारी में लोग दिन भर जुटे रहे। दूसरी ओर छठ पूजा को लेकर स्थानीय बाजारों में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बाजारों और घरों में छठ के गीतों से संपूर्ण क्षेत्र भक्तिमय हो गया है। औद्योगिक क्षेत्र पतरातू का प्रसिद्ध छठ घाट पतरातू डैम समेत कॉफर डैम, कठुआ कोचा छठ घाट, जोड़ा पोखर, नाडीदीडी छठ घाट टेरपा, पुत्रिया नाला, बरतुआ, दामोदर नदी,नलकारी नदी, जोड़ा तालाब छठ घाट में संस्थाओं, स्थानीय प्रबंधनों की ओर से छठव्रतियों की सुविधा के लिए तमाम व्यवस्था में लग गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें