सद्भावना मंच ने किया चूड़ा-तिलकुट का वितरण
भुरकुंडा में सद्भावना मंच ने मकर संक्रांति के अवसर पर जरूरतमंदों के बीच चूड़ा-गुड़ और तिलकुट का वितरण किया। सदस्यों ने स्लम क्षेत्र में बच्चों और परिवारों को त्योहार की शुभकामनाएं दी। मंच के सचिव शमीम...
भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा रिवर साईड की समाजसेवी संस्था सद्भावना मंच ने मकर संक्रांति के त्योहार को लेकर सोमवार को भुरकुंडा में जरूरतमंदों के बीच चूड़ा-गुड़ और तिलकुट का वितरण किया। मंच के सदस्यों ने लक्ष्मी टॉकिज मैदान स्थित स्लम क्षेत्र में रहने वाले दर्जनों लोगों के साथ बच्चों को चूड़ा-गुड़ और तिलकुट का पैकेट भेंट कर त्योहार की शुभकामनाएं दी। सद्भावना मंच के सचिव शमीम अहमद ने कहा कि यह क्रम आगे भी निरंतर जारी रहेगा। मंच का उद्देश्य नि:स्वार्थ भाव से समाज की सेवा करना है। इसे सफल बनाने में संजय सिंह, धीरज कुमार, राहुल कुमार, इरफान, नौशाद, नसीम अख्तर, खुर्शीद आलम, जफरूल इस्लाम, डॉ एसजे अख्तर, डॉ शकील अहमद, रफीक, इकबाल आदि ने योगदान दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।