सुनीता चौधरी को विधानसभा में देखने को आतुर है : सीपी
रजरप्पा में आजसू पार्टी अनुसूचित जाति महासभा का सम्मेलन हुआ, जिसमें गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी मुख्य अतिथि रहे। सांसद ने विधानसभा चुनाव पर चर्चा की और रामगढ़ की जनता...
रजरप्पा, निज प्रतिनिधि। रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित विधायक आवासीय कार्यालय में आयोजित आजसू पार्टी अनुसूचित जाति महासभा का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व विशिष्ट अतिथि के रूप में रामगढ़ विधायक सह एनडीए उम्मीदवार सुनीता चौधरी मौजूद थे। मौके पर सांसद ने सभी से संवाद किया व आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा किया। उन्होंने कहा कि आशा और उम्मीद की किरण के साथ रामगढ़ की जनता विकास के सूरज के लिए प्रतीक्षारत है। अपनत्व से जगमगाती आंखों और लहलहाते खुशी के समंदर के साथ रामगढ़ की देवतुल्य जनता पुनः सुनीता चौधरी को विधानसभा में देखने को आतुर है। वही सुनीता चौधरी ने कहा कि रामगढ़ के लोगों की एकजुटता और अनुसूचित जाति महासभा का समर्थन यह स्पष्ट करता है कि हम सभी अपने रामगढ़ के उज्जवल भविष्य के प्रति पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हैं। अनुसूचित जाति महासभा की भागीदारी ने हमेशा रामगढ़ को प्रगति के पथ पर अग्रणी बनाया है, और आपका समर्थन इस मिशन को और भी सशक्त बनाता है। कार्यक्रम का संचालन प्रखंड अध्यक्ष जयदेव नायक एवं संचालन मलेश्वर नायक ने किया। मौके पर केंद्रीय सचिव अमृतलाल मुंडा, सेवानिवृत शिक्षक उमेश राम दास, जिला अध्यक्ष उत्तम पासवान, जिला सचिव अमरदीप राम, जिला उपाध्यक्ष शंकर नायक के अलावे विजय रविदास, सत्येंद्र नायक, मुकेश रजक, अनुज नायक, कमल नायक, अजय कुमार, दीपक कुमार, सोनू कुमार, पंकज नायक, गजानंद नायक, अमर पासवान, रॉकी कुमार, मीरा कुमारी, बिजली देवी, सोनम देवी, मोनिका देवी, कल्पना देवी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।