Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsCelebration of Professor Vishnu Charan Mahato s 99th Birth Anniversary with Cultural Ceremony in Jharkhand

गोला में बाईसी कुटुम स्वशासन परम्परा कुर्मी महतो पगड़ी समारोह आयोजित

गोला, निज प्रतिनिधि। बरलंगा थाने की लुकैयाटांड में रविवार को प्रोफेसर स्व विष्णु चरण महतो के 99 वीं जयंती के अवसर पर बाईसी कुटुम् स्वशासन परम्परा कुर्

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Mon, 24 Feb 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
गोला में बाईसी कुटुम स्वशासन परम्परा कुर्मी महतो पगड़ी समारोह आयोजित

गोला, निज प्रतिनिधि बरलंगा थाने की लुकैयाटांड में रविवार को प्रोफेसर स्व विष्णु चरण महतो के 99 वीं जयंती के अवसर पर बाईसी कुटुम् स्वशासन परम्परा कुर्मी महतो पगड़ी समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पश्चिम बंगाल पुरुलिया के पूर्व विधायक सत्तल महतो समेत पिछड़ा आयोग अध्यक्ष डॉ राजाराम महतो, विंग कमांडर ज्ञानेश्वर सिंह, रणधीर चौधरी व अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह के दौरान सरगडीह गांव निवासी मनंजय महतो व बढ़ने महतो, सुथरपुर गांव के प्रकाश महतो, उपरबरगा के बलराम थानेदार व पश्चिम बंगाल के जयपुर झाड़बागरा गांव के चरकु महतो को अतिथियों ने पगड़ी पहना कर समाज की जिम्मेवारी सौंपी गई। साथ ही समाज के लिए बेहतर कार्य करने वाले दर्जनों लोगों को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। इसके बाद विभिन्न परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। जिसमें पुष्पा कुमारी, सुखराम महतो, रानी कुमारी, आशा कुमारी, परमेश्वर महतो, डॉक्टर सुप्रिया, सिविल इंजीनियर प्रवीण कुमार आदि शामिल हैं। डॉ राजाराम महतो ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों से निजात दिलाने के लिए सभी को आगे आना होगा। सभी लोगों के सहयोग से सामाजिक कुरीतियों से मिटाया जा सकता है। पहले की अपेक्षा समाज में जागरूकता बढ़ी है। कुरमी समाज के लोग झारखंड की राजनीति में सक्रिय भूमिका अदा कर रहे हैं। कार्यक्रम में नटुआ नाच, पाइका नाच, के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसका लोगों ने भरपूर आनंद उठाया। अधिवक्ता लालन कुमार महतो ने एक से बढ़कर एक क्षेत्रीय लोकगीत प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन किया। मौके पर प्रो नीना महतो, हरिबोल महतो, जीतू महतो, सुरेंद्रनाथ महतो, संध्या महतो, कुलदीप महतो, भुनेश्वर महतो, भीम महतो, प्रदीप थानदार, लीलधारी महतो, उमेश महतो, महानंद कुमार, जयप्रकाश महतो, कार्तिक महतो, बंशीधर महतो, गोविंद महतो, गोपेश्वर महतो, संजय महतो, राजेश महतो समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें