भुरकुंडा में गुरुनानक देव के 555वें प्रकाशोत्सव पर भक्ति का उल्लास
भुरकुंडा में शुक्रवार को गुरु नानक देव जी महाराज का 555वां प्रकाशोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। गुरुद्वारों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें 48 घंटे का अखंड पाठ, शबद-कीर्तन,...
भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। कोयलांचल भुरकुंडा में शुक्रवार को सिख धर्म के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 555वां प्रकाशोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भुरकुंडा और रिवरसाइड स्थित गुरुसिंह गुरुद्वारे में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम गुरुद्वारों में 48 घंटे से चल रहे अखंड पाठ का विधिवत समापन किया गया। इसके बाद शबद-कीर्तन का आयोजन हुआ, जिसके पावन बोल से समूचे कोयलांचल क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना हुआ था। शबद-कीर्तन के उपरांत गुरुद्वारों में भोग लगाया गया और फिर गुरु का अटूट लंगर शुरू हुआ। इसमें सैकड़ों श्रद्धालु भक्तिभाव से शामिल हुए। प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में गुरुद्वारों को आकर्षक रूप से सजाया गया था। शाम को श्री गुरुनानक देव जी महाराज की जयंती पर केक काटा गया और आतिशबाजी का भी आयोजन हुआ। इस पावन मौके पर रिवरसाइड गुरुद्वारा में झामुमो के केंद्रीय सचिव संजीव बेदिया, आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव रोशनलाल चौधरी, प्रधान भूपेंद्र सिंह सैनी उर्फ जिबू जीबू, अवतार सिंह सैनी, हरविंदर सिंह सैनी, चंचल सिंह, सुखचैन सिंह, निर्मल सिंह, हरविंदर सिंह बिट्टू, बलजीत सिंह, गुरमीत सिंह, राजू मल्होत्रा, जयवीर गांधी, कृष्णा कौर सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे। वहीं भुरकुंडा गुरुद्वारा में ग्रंथी हीरा सिंह, प्रधान लालसिंह रंधावा, इंद्रजीत सिंह, निशांत सिंह, नरेंद्र सिंह, परमजीत सिंह धामी आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।