गुजराती समाज में उल्लास के साथ मनाया जलाराम बापा की 27 वीं जयंती
रामगढ़ के बिजुलिया स्थित जलाराम शिव मंदिर में जलाराम भगवान की 27 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। मंदिर अध्यक्ष संतु भाई मानिक के नेतृत्व में गुजराती समुदाय ने भंडारा का आयोजन किया। श्रद्धालुओं ने...
रामगढ़। बिजुलिया स्थित जलाराम शिव मंदिर में शुक्रवार को जलाराम भगवान की 27 वीं जयंती उल्लास के साथ मनाई गई। नेतृत्व मंदिर अध्यक्ष संतु भाई मानिक एवं गुजराती समुदाय के लोग मिलकर संयुक्त रूप से किया। इस दौरान गुजराती समुदाय की ओर से मंदिर प्रांगण में भंडारा का भव्य आयोजन किया गया। इससे पूर्व जलाराम बापा की पूजा-अर्चना की गई। समाज के लोगों ने केक काटकर जयंती का आनंद उठाया। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर क्षेत्र जलाराम बापा के जयघोष गूंजायमान होता रहा। आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से संतु भाई मानिक, योगेश मानिक, नरेंद्र चंचल, पलविंदर सिंह, अश्विन भाई, हितेश परबिया, वीरू भाई मानिक, मिलन भाई बसंत, सुनील भाई कोटेचा, महेश कोटेचा, धर्मेंद्र राठौर, अशोक कोटेचा, पप्पू कोटेचा, कांतिलाल राठौर, रमेश राठौड़, पप्पू गंगानी, किशोर भाई कोठारी, राजेश जोबनपुत्र, हितेश वडेरा, महेश वडेरा, राजेश भाई, हसमुख भाई राठौड़, किशोर चौटालिया, रमेश भाई राठौड़, प्रदीप भाई कनाबर,, सुशीला बेन मानिक, मीणा मानिक, डोली मानिक, नलिनी मानिक, सारिका राठौर, मीणा वडेरा, रीता वडेरा, रूपा मेहता, मीणा वडेरा, ममता बसंत, परगना कोटेचा, निधि रायमज्ञ, सरिता बडेरा, आदि की सराहनीय भूमिका रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।