Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsCelebrating Holi with Joy in Kedla West Bokaro

होली में डीजे की धून पर खूब थिरके युवा

वेस्ट बोकारो में होली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। युवा रंग और गुलाल लगाकर एक-दूसरे को बधाई देते रहे। बुजुर्गों और महिलाओं ने भी इस मौके पर नृत्य किया और एक-दूसरे को रंग लगाया। सांसद खीरु...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sun, 16 March 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on
होली में डीजे की धून पर खूब थिरके युवा

वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। रंगो का त्योहार होली केदला कोयलांचल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दोनो दिन रंगो से सराबोर रहा कोयलांचल। वहीं डीजे की धून पर खूब थिरके युवा। होली के दिन सुबह से ही सड़को पर नौजवानों और बच्चों की टोली एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर बधाई देते हुए देखे गये। बुजूर्गों ने भी मदमस्त होकर होली गीत पर नाचते हुए इसका भरपुर आनंद उठाया। वहीं महिलाओं ने भी जाति और धर्म का बंधन तोड़ एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाये तथा तरह-तरह के लजीज पकवानो के साथ प्यार की मिठास बांटी। इस मौके पर सांसद राज्यसभा खीरु महतो के केदला बस्ती स्थित आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। सीसीएल क्षेत्र के केदला, झारखंड, परेज, केदला वाशरी के पीओ और अन्य पदाधिकारीयों सहित वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने शांतिपूर्ण होली मनाने के लिए कोयलांचल वासियों को बधाई दी। वहीं सभी परियाजनाओं में होली मिलन समारोह का आयोजन भी किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।