कोयला उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने वाला हजारीबाग क्षेत्र का पहला परियोजना बना झारखंड कोलियरी
सीसीएल हजारीबाग कोयला क्षेत्र की झारखंड उत्खनन परियोजना ने 8 मार्च तक 3 लाख 2 हजार 304 MT कोयला उत्पादन कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। परियोजना ने निर्धारित लक्ष्य से 2 हजार 304 MT अधिक उत्पादन...

वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। सीसीएल हजारीबाग कोयला क्षेत्र की झारखंड उत्खनन परियोजना तीन लाख एमटी लक्ष्य की जगह आठ मार्च तक तीन लाख दो हजार 304 एमटी कोयला उत्पादन कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। परियोजना को चालू वितिय वर्ष में 31 मार्च तक सीसीएल मुख्यालय से तीन लाख एमटी कोयला और 11 लाख क्यूबिक मीटर ओबी उत्पादन का लक्ष्य दिया गया था। लेकिन परियोजना ने आठ मार्च तक निर्धारित लक्ष्य से दो हजार 304 एमटी कोयला अधिक उत्पादन कर चुका है। वहीं ओबी का उत्पादन लक्ष्य 11 लाख क्यूबिक मीटर की जगह सात लाख 97877 क्यूबिक मीटर कर चुका है। इस सफलता के बावत परियोजना पदाधिकारी ललन कुमार राय ने कहा कि परियोजना जमीन की समस्या से जुझ रहा है। उसके बाद भी इस विषम परिस्थिति में हमारे अधिकारी, सुपरवाइजर, ऑपरेटर के सहयोग के बिना समय से पूर्व उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करना आसान नहीं था। वहीं समय-समय पर पूर्व जीएम केके सिन्हा और वर्तमान जीएम सत्यजीत कुमार का मार्ग दर्शन और दिशा निर्देश का पालन करने का यह प्रतिफल है, जो 23 दिन पूर्व परियोजना उत्पादन लक्ष्य को पार कर चुका है।
उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने पर हजारीबाग क्षेत्र के महाप्रबंधक सत्यजीत कुमार ने कहा कि यह पीओ एलके राय और परियोजना से जुड़े सभी अधिकारी, कामगार, यूनियन प्रतिनधि, स्थानीय जन प्रतिनिधि, ग्रामीण विस्थापितों के सहयोग के बिना संभव नहीं था। मुझे उम्मीद है कि परियोजना 31 मार्च तक तीन लाख बीस हजार एमटी कोयला का उत्पादन करेगा। अगर परियोजना से जुड़े तमाम लोगों का सहयोग आगे भी मिला तो झारखंड परियोजना नित नए कीर्तिमान बनाता रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।