Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsCapacity Building Workshop for Teachers by CBSE at Shri Krishna Vidya Mandir

दो दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला का शुभारंभ

रामगढ़ में श्री कृष्ण विद्या मंदिर में 60 शिक्षकों के लिए सीबीएसई द्वारा क्षमता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन विद्यालय के सचिव और अन्य प्रमुख व्यक्तियों ने दीप जलाकर किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sun, 12 Jan 2025 12:58 AM
share Share
Follow Us on

रामगढ़, निज प्रतिनिधि। श्री कृष्ण विद्या मंदिर में विभिन्न विद्यालयों से आए कुल 60 शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए सीबीएसई की ओर से क्षमता संवर्धन कार्यशाला का शनिवार को शुभारंभ किया गया। जबकि समापन रविवार को होगा। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के सचिव विमल किशोर जाजू, सीबीएसई की ओर से नियुक्त दो रिसोर्स पर्सन श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के प्राचार्य हरजाप सिंह, डीएवी गांधीनगर रांची की वरिष्ठ शिक्षिका डॉक्टर जया जायसवाल, विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य विजय तिवारी और श्रीकृष्ण विद्या मंदिर के डायरेक्टर एसपी सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर शुभारंभ किया। विद्यालय के संगीत शिक्षक प्रांतीक राय के नेतृत्व में विद्यालय के बच्चियों के समूह ने स्वागत गान गाकर सभी आगंतुकों का स्वागत किया। वेन्यू डायरेक्टर एसपी सिन्हा ने कार्यशाला के विषय (मूल्यांकन एवं मूल्यांकन विधि को मजबूत करना) पर प्रकाश डाला और राष्ट्रीय नई शिक्षा नीति के अंतर्गत इस विषय को पूर्णतः अनुरूप और उपयोगी बताया। विद्यालय के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता) ने सीबीएसई की ओर से आयोजित शिक्षकों के लिए ऐसे क्षमता संवर्धन कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने कहा कि विद्यालय परिसर में आयोजित उक्त कार्यशाला में श्री कृष्ण विद्या मंदिर के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं समेत विभिन्न विद्यालयों से आए सभी प्रतिभागियों को ऐसे ज्ञान वर्धक विषयों की पूर्ण जानकारी प्राप्त कर अध्ययनरत विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने एवं निखारने का आग्रह किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें