Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsCanteen Worker Seriously Burned at Bhurkunda School Struggles for Treatment

बेहतर इलाज के लिए पतरातू प्रखंड शिक्षा प्रसार व विभाग से लगाई गुहार

भुरकुंडा के कन्या मध्य विद्यालय की रसोइया, आशा देवी, 18 दिसंबर को खौलते दाल में गिरकर गंभीर रूप से झुलस गई। आर्थिक तंगी के कारण उनका इलाज नहीं हो पा रहा है। स्कूल प्रबंधन ने मदद नहीं की है। आशा देवी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Mon, 23 Dec 2024 01:33 AM
share Share
Follow Us on

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। पतरातू प्रखंड अंतर्गत कन्या मध्य विद्यालय भुरकुंडा की रसोइया खोलते दाल में गिरकर झुलस गई है। आर्थिक तंगी के कारण उसका बेहतर इलाज नहीं हो पा रहा है। जानकारी के अनुसार पिछले 18 दिसंबर को मध्याह्न भोजन बनाने के दौरान रसोईया आशा देवी खौलते हुए दाल में गिर कर गंभीर रूप से झुलस गई थी। घटना में आशा के कमर के नीचे दोनो ओर गम्भीर रूप से जल गई। वहां काम करने वाले अन्य लोगों द्वारा उन्हें आनन-फानन में रामगढ़ सदर अस्पताल इलाज हेतु ले जाया गया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया। इस घटना के चार दिन हो गए हैं। परन्तु स्कूल प्रबंधन एवं विभागीय पदाधिकारी द्वारा उनके ईलाज के लिए किसी प्रकार की कोई पहल नहीं की गई। केवल कुछ राशि देकर पल्ला झाड़ लिया गया। जबकि इलाज में काफी खर्चा हो रहा है। आशा देवी ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सहित संबंधित विभाग एवं विद्यालय प्रबंधन से अविलंब पहल करते हुए बेहतर ईलाज एवं उचित आर्थिक सहायता देने की गुहार लगाई है, ताकि उसका बेहतर इलाज हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें