मां बनजारी आईटीआई घुटूवा में कैंपस प्लेसमेंट 22 नवंबर को
मां बनजारी आईटीआई घुटूवा में 22 नवंबर को आईटीआई पास छात्रों के लिए कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जाएगा। इसमें सुजुकी मोटर्स द्वारा लिखित परीक्षा होगी। शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक और आईटीआई पास होना...
बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। मां बनजारी आईटीआई घुटूवा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आईटीआई पास छात्रों के लिए कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन आगामी 22 नवंबर क़ो कराया जा रहा है। इस कैंपस प्लेसमेंट में सुजुकी मोटर्स लिखित परीक्षा के आयोजित कर छात्रों का चयन करेगा। संस्थान के प्राचार्य अजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस कैंपस प्लेसमेंट में किसी भी आईटीआई कॉलेज के आईटीआई पास छात्र हिस्सा ले सकते हैं। कैंपस प्लेसमेंट सुबह 9 बजे से शुरू होगा। इस प्लेसमेंट में छात्र का शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक पास और साथ में आईटीआई पास होना जरूरी है। वहीं छात्र की आयु 18 साल से 24 साल तक का होनी चाहिए। इसमें फिटर, इलेक्ट्रीशियन, डीजल मैकेनिक, टर्नर, वेल्डर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, ऑटोमोबाइल स्टील मेटल ट्रेड से सत्र 2017 से 2024 वर्ष के आईटीआई पास छात्र सम्मिलित हो सकते है। चयनित छात्र को खाना, वर्दी, जूते, मेडिक्लेम, टर्म पॉलिसी प्रोविडेंट फंड की सुविधा कराई जाएगी। चयनित छात्र को मासिक वेतन के तौर 24 हजार 550 रुपए होगा। साथ ही साथ कंपनी अप्रेंटिस भी कराया जाएगा। वैसे छात्र जो अप्रेंटिस करना चाहते है। उनको मासिक वेतन 16 हजार 900 रूपए दिया जाएगा। सभी छात्र को अपना रिज्यूम, मैट्रिक का एडमिट कार्ड, सर्टिफिकेट, मार्कशीट (ओरिजिनल और 2 फोटोकॉपी), आईटीआई का सर्टिफिकेट और मार्कशीट (ओरिजिनल और 2 फोटोकॉपी) आईडी प्रमाण आधार कार्ड / पैन कार्ड (ओरिजिनल और 2 फोटोकॉपी) और 3 नया पासपोर्ट साईज का फोटो के साथ आना है। चयनित छात्र का उक्त सभी प्रक्रिया उसी दिन किया जाएगा। इसके लिए सभी छात्र को 21 नवंबर तक अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा और यह रजिस्ट्रेशन निःशुल्क है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।