घायलों के इलाज में डॉक्टरों ने दिखाई तत्परता
गोलामुरी पथ पर हारुबेड़ा रेलवे क्रासिंग के पास श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई, जिसमें एक की मौत और लगभग 40 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों की चीख पुकार ने हादसे की भयावहता को दर्शाया। घटना स्थल पर...
गोला, निज प्रतिनिधि।गोला मुरी पथ पर हारुबेड़ा रेलवे क्रासिंग के पास शनिवार को श्रद्धालुओं से भरी बस के पलटने के बाद घटना स्थल पर करीब आधे घंटे तक घायलों के चीख पुकार गुंजता रहा है। जिस जगह पर बस पलटी थी, वह जगह आबादी से दूर होने के कारण घायलों को तत्काल सहायता नहीं पहुंच सकी। इस हादसे की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जो काफी भयावह हैं। सीएचसी पहुंचे घायलों की दर्दनाक स्थिति व चीख पुकार इस बात की गवाही दे रहा था कि हादसा कितना खतरनाक था। इस हादसे में एक की मौत और लगभग 40 महिला पुरुष गंभीर रुप से घायल हुए हैं। जब घायल लोग सीएचसी पहुंचे तो उस समय वहां पर तीन डॉक्टर मौजूद थे। इसमें डॉ शमीम अख्तर, डॉ प्राची सिन्हा और डॉ मदन महतो के अलावा, अहसन अब्दुल्लाह और स्वास्थ्य कर्मी मोहित कुमार, मनोज महतो, मुनेश्वर महतो, ललीता, धनंजय भट्टाचार्य, हेमंत साव सहित पोलिटेक्निक कॉलेज में नर्सिंग का कोर्स कर रही दर्जनों छात्राएं प्रशिक्षण के क्रम में सीएचसी में मौजूद थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।