Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsBuddha Purnima Celebrated with Grandeur at Dr B R Ambedkar High School West Bokaro

डॉ बीआर अंबेडकर स्कूल में धूम धाम से मनाई गई बुद्ध पूर्णिमा

वेस्ट बोकारो ड्राइवरहाट स्थित डॉ बीआर अम्बेडकर उच्च विद्यालय में सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा बड़े धूम धाम से मनाया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Tue, 13 May 2025 01:41 AM
share Share
Follow Us on
डॉ बीआर अंबेडकर स्कूल में धूम धाम से मनाई गई बुद्ध पूर्णिमा

वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। वेस्ट बोकारो स्थित डॉ बीआर अम्बेडकर उच्च विद्यालय में सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा बड़े धूम धाम से मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के सचिव हीरा लाल राम, उपाध्यक्ष राम लखन विद्यार्थी, रवि कुमार और विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवनंदन राम उर्फ़ रमेश सर ने परिसर में स्थापित गौतम बुद्ध की प्रतिमा की पूजा अर्चना की। इसके उपरांत शिक्षिका रुमा डे ने गौतम बुद्ध से जुड़ी आश्यक जानकारी लोगों के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि गौतम बुद्ध प्राचीन भारत के एक महान आध्यात्मिक गुरु और बौद्ध धर्म के संस्थापक थे। उनका जन्म लगभग 563 ईसा पूर्व लुम्बिनी में हुआ था।

जो वर्तमान में नेपाल में स्थित है। उनके बचपन का नाम सिद्धार्थ गौतम था। वहीं प्रधानाध्यापक देवनंदन राम ने कहा कि गौतम बुद्ध ने अपने जीवनकाल में कई महत्वपूर्ण योगदान दिए। जिनमें बौद्ध धर्म की स्थापना, चार आर्य सत्यों की शिक्षा, अष्टांग मार्ग, ध्यान और विपश्यना है। गौतम बुद्ध की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं और दुनिया भर में लाखों लोग उनका पालन करते आ रहे हैं। इस शुभ अवसर पर स्थानीय बिरहोर बच्चों को विद्यालय की ओर से पुस्तक प्रदान किया गया। कार्यक्रम के उपरांत बच्चों के बीच खीर और मिठाई बांटे गए। इस अवसर पर विद्यालय शिक्षक उपेन कुजूर, रुमा दे, तारा शंकर ठाकुर, फिरोज आलम, अक्षय कुमार गुप्ता, ममता कुमारी, मिली मिंज, रानी कुमारी, राखी देवी, खुशबू देवी, रीना कुमारी, पूनम कुमारी, मुकेश कुमार, राजीव कुमार दे, पूजा कुमारी एवं विद्यालय परिवार ने भगवन बुद्ध के चरणों मे पुष्प अर्पित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें