Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsBrutal Murder of Notorious Criminal Bharat Pandey Shocks Patratu Community

चाचा अशोक पांडेय की हत्या के बाद बदला लेने के लिए कुख्यात अपराधी बना भरत पांडेय

पतरातू में चाचा अशोक पांडेय की हत्या के बाद भरत पांडेय कुख्यात अपराधी बन गया। उसके खिलाफ ग्यारह मामले दर्ज हैं। भरत और उसके साथी दीपक साव की हत्या के बाद परिजन और स्थानीय लोग गमगीन हैं। हत्या के तीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Thu, 9 Jan 2025 01:35 AM
share Share
Follow Us on
चाचा अशोक पांडेय की हत्या के बाद बदला लेने के लिए कुख्यात अपराधी बना भरत पांडेय

पतरातू, निज प्रतिनिधि। चाचा अशोक पांडेय की हत्या के बाद भरत पांडेय कुख्यात अपराधी बना। भरत पांडेय का नाम पतरातू अंचल क्षेत्र में माही रेस्टूरेंट के संचालक रोशन साव, अमित बख्शी हत्याकांड के साथ साथ भुरकुंडा अपहरण कांड में सुर्खियों में रहा। इसके साथ ही पतरातू और अन्य इलाकों में कुख्यात भरत पांडेय और उसके साथी दीपक साव उर्फ ढूल्ला का आपराधिक इतिहास बन गया। पतरातू अंचल के विभिन्न थाना और ओपी में भरत पांडेय के खिलाफ ग्यारह मामले दर्ज हैं। इसमें वह एक केस में वांटेड था। जबकि दीपक साव के खिलाफ सात मामले दर्ज हैं। साथ ही वह सभी मामलों में वांटेड था। इसके अलावा वे दोनों के खिलाफ रंगदारी हत्या अपहरण और अन्य कई मामलों में पुलिस की ओर से चार्ज सीटेट थे।

भरत की हत्या के बाद गमगीन हैं परिजन

इधर पतरातू थाना क्षेत्र निवासी भरत पांडेय और दीपक साव के मौत की खबर के बाद उसके परिजन सहित पतरातू क्षेत्र के लोग गमगीन हैं। हत्या के बाद उनके घर के आस पास सन्नाटा पसरा रहा।

हत्या के तीन दिन भरत पांडेय का शव पहुंचा पतरातू

पलामू के चैनपुर गरदा में हुए हत्या के बाद भरत पांडेय और दीपक साव का शव के पोस्टमार्टम के बाद तीन दिनों के बाद पतरातू पहुंचा। इस बीच दोनों के शव का पतरातू पहुंचने का लोग इंतजार करते रहे। लेकिन शव बुधवार की देर शाम पहुंची।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें