कुआं में डूबने से अधेड़ की मौत
दुलमी प्रखंड के नया जामसिंग में एक कुएं में 51 वर्षीय भुदल महतो का शव मिला। ग्रामीणों ने शव की पहचान की और घटना की जानकारी रजरप्पा थाना प्रभारी को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल...

दुलमी, निज प्रतिनिधि रजरप्पा थाना क्षेत्र स्थित दुलमी प्रखंड के नया जामसिंग के एक कुआं में बुधवार को शव देखा गया। कुआं में शव देखे जाने की खबर पूरे गांव में तेजी से फैल गई। इसके बाद कुआं के पास ग्रामीणों का जुटाव हुआ। जहां ग्रामीणों ने शव की पहचान नया जामसिंग निवासी भुदल महतो पिता तुलसी महतो, 51 वर्ष के रूप में की। घटना की जानकारी मुखिया परमेश्वर पटेल ने रजरप्पा थाना प्रभारी को दी। इधर रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की सलाह दी। इसके बाद परिजन सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया और शव को गांव के शमशान घाट में दाह संस्कार कर दिया।
दबे जुबान से ग्रामीणों ने बताया कि रात में मृतक का अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद मृतक घर से लगभग एक किमी दूर खेत के एक कुएं में कूद गया था। जिससे उसकी मौत हो गई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।