Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsBlood Donation Camp Organized in Bhurkunda with City Hospital s Support

मदरसा गुलशन-ए-रजा में रक्तदान शिविर, 20 युवाओं ने किया रक्तदान

भुरकुंडा में सिटी हॉस्पिटल ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। ग्रुप के अध्यक्ष मेराज अंसारी ने रक्तदान कर शुभारंभ किया। 20 युवाओं ने शिविर में रक्तदान कर जरूरतमंद मरीजों की मदद की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Mon, 24 Feb 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
मदरसा गुलशन-ए-रजा में रक्तदान शिविर, 20 युवाओं ने किया रक्तदान

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। सिटी हॉस्पिटल ब्लड बैंक रामगढ़ के सहयोग से ब्लड डोनर ग्रुप ने सोमवार को मदरसा गुलशन-ए-रजा भुरकुंडा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष मेराज अंसारी ने स्वयं रक्तदान कर किया। कहा कि रक्तदान महादान है। हमारा उद्देश्य हर जरूरतमंद मरीज को समय पर रक्त उपलब्ध कराना है। युवाओं को इस पुनीत कार्य में आगे आना चाहिए। ब्लड डोनर ग्रुप समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। शिविर में 20 युवाओं ने रक्तदान कर जरूरतमंद मरीजों की मदद के लिए रक्त उपलब्ध कराया। शिविर को सफल बनाने में ब्लड डोनर ग्रुप के महासचिव इम्तियाज अंसारी, सदस्य नसीमुद्दीन, इनामुल अंसारी, जमशेद आलम, बदल सागर, युसूफ अंसारी, जियाउद्दीन, अमित कुमार, अंजुमन के सदर मो हलीम, सचिव अनवर हुसैन, कोषाध्यक्ष शमसुल अंसारी सहित अस्पताल के तसव्वर कशिश, डॉअब्दुल्ला, टेक्नीशियन छोटू प्रजापति, सूरज कुमार, अजय कुमार व अब्दुल करीम का विशेष योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें