Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsBlanket Distribution Program by Society of Bright Future in Bhurkunda

इस्लामिया हाई स्कूल में कंबल का वितरण

रविवार को सोसायटी ऑफ ब्राइट फ्यूचर द्वारा भुरकुंडा रिवर साइड स्थित इस्लामिया हाई स्कूल में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कई गणमान्य व्यक्तियों ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Mon, 13 Jan 2025 01:40 AM
share Share
Follow Us on

रकुंडा, निज प्रतिनिधि। सोसायटी ऑफ ब्राइट फ्यूचर की ओर से रविवार को भुरकुंडा रिवर साईड स्थित इस्लामिया हाई स्कूल प्रांगण में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें स्थानीय गणमान्य लोगों के हाथों दर्जनों जरूरमतंदों को कंबल वितरित कराया गया। इसमें मुख्य रूप से पीडी सिंह, संतोष यादव, जानकी ठाकुर, विकास पांडेय, राहुल कुमार, संजय सिंह, प्रमोद यादव के अलावा सुबोध यादव, डॉ एसजे अख्तर, डॉ शकील अहमद, शमीम अहमद, नसीम अख्तर आदि शामिल थे। मौके पर अंजुमन इस्लामिया के सचिव नसीम अख्तर ने कहा कि जरूरमंदों की सहायता से आत्मिक संतोष मिलता है। इसलिए सोसायटी ऑफ ब्राइट फ्यूचर के बैनर तले प्रत्येक वर्ष यह कार्यक्रम आयोजित होता है। इसे सफल बनाने में रफीक, इरफान, खुर्शीद अनवर, इकबाल, हबीब उल्लाह, नौशाद, जफरूल, हारुन, सुफियान आदि ने योगदान दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें