Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsBJP Protest Against Pakistan and Terrorism in Ramgarh

आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार ने उठाए कठोर कदम : डॉ प्रदीप वर्मा

- समाहरणालय के समीप भाजपा जिला इकाई का प्रदर्शन, बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Tue, 6 May 2025 01:36 AM
share Share
Follow Us on
आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार ने उठाए कठोर कदम : डॉ प्रदीप वर्मा

रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सोमवार को जिला इकाई ने समाहरणालय के समीप पैदल मार्च किया। इस दौरान पाकिस्तानी भारत छोड़ो, आतंकवाद मुर्दाबाद आदि जमकर नारे लगाए गए। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता के नेतृत्व में समाहरणालय के समीप प्रदर्शन हुआ। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा विशेष रूप से शामिल हुए। उन्होंने मुर्शिदाबाद और पहलगाम की घटना की निंदा करते हुए कहा कि पहलगाम आतंकी घटना के बाद भारत सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कदम उठा रही है।

देश की जनता आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री के साथ एकजुट होकर खड़ी है। भारत सरकार ने आतंकवाद का पितृपुरुष पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए कई कठोर निर्णय लिए हैं। सिंधु पानी समझौते को निरस्त करने के साथ पाकिस्तान से व्यापार बंद करने, अटारी बॉर्डर को बंद करने सहित पाकिस्तान से हर तरह के संबंध समाप्त किए जा रहे हैं। वहीं वैध और अवैध तरीके से रह रहे पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने का आदेश जारी किया गया है। इसी क्रम में गृह मंत्रालय भारत सरकार ने विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 3 एक के तहत प्रदत शक्तियों का उपयोग करते हुए पाकिस्तानियों का वीजा को निलंबित किया है। सरकार ने राष्ट्र की सुरक्षा को सर्वोच्चता देते हुए आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी का यह संकल्प है पहलगाम आतंकवाद ना भूलेंगे, ना माफ करेंगे, बदला लेकर रहेंगे। उन्होंने सेना को खुली छूट दी है वो खुद रणनीति तय करे। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने भी प्रदर्शन में अपनी बात रखी और जेहादी घटना की निंदा की। कार्यक्रम के अंतिम में मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शन में प्रदेश, जिला मंडल और शक्ति केन्द्र के वरिष्ठ नेता और सक्रिय सदस्य की उपस्थिति रही। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार, वरिष्ठ नेता रंजीत कुमार सिन्हा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य रणंजय कुमार, अनिल कुमार राय, डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ संजय प्रसाद सिंह, रंजन फ़ौजी, राजेन्द्र कुशवाहा, दिनेश प्रसाद, महेंद्र प्रजापति, राजू चतुर्वेदी, विजय जायसवाल, जिला मंत्री संजीव कुमार बबला, लक्ष्मी देवी, संजय प्रभाकर, अशोक सोनी, राजीव पामदत्त, प्रवीण कुमार सोनू, भीमसेन चौहान, देवानंद कुमार, अखिलेश प्रसाद, पंकज कुमार गुप्ता, कुश श्रीवास्तव, शीतल सिंह, सनी कुशवाहा, वारिश खान, रूपा देवी, मनोज गिरि, सूर्यवंश श्रीवास्तव, बबलू साव, गणेश प्रसाद स्वर्णकार, अशोक कुमार, नरेश साव, प्रो आलोक कुमार, सहदेव ठाकुर, मनोज कुमार महतो, सुशांत पांडेय, ऋषिकेश सिंह, ब्रजेश पाठक, राजेश ठाकुर, अर्जुन यादव, सत्यजीत सिंह, अयोध्या प्रसाद स्वर्णकार, गौतम महतो, सुरेन्द्र करमाली, शंकर करमाली, सोनू कुमार शौर्य, शैलेन्द्र कुमार, सुनील प्रसाद, संगीता रविदास, सुनीता रविदास, कुणाल दास, सूरज कुमार, मुन्ना ओझा, ललन प्रसाद, रवि हाजरा, शशि कुमार सिंह आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें