पतरातू प्रखंड क्षेत्र में बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत 300 एकड़ जमीन में आम बागवानी करने का है लक्ष्य
पतरातू प्रखंड में वित्तीय वर्ष 2025-26 में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत 300 एकड़ भूमि में आम बागवानी का लक्ष्य है। अब तक 180 एकड़ भूमि की स्वीकृति मिल चुकी है। पालू पंचायत में 50 एकड़ पर बागवानी की...

पतरातू, निज प्रतिनिधि। पतरातू प्रखंड क्षेत्र में वित्तीय वर्ष 2025-26 में बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत 300 एकड़ जमीन में आम बागवानी करने का लक्ष्य रखा गया है। लक्ष्य के अनुरूप अब तक 180 एकड़ भूमि पर आम बागवानी किए जाने को लेकर स्वीकृत की जा चुकी है। शेष भूमि पर स्वीकृत करने का काम बाकी है। जिसे किया जा रहा है। उक्त जानकारी बीपीओ विजय कुमार ने दी। उन्होंने आगे बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए सबसे अधिक पालू पंचायत में लगभग 50 एकड़ जमीन में आम बागवानी की जाएगी। इसके लिए पीट की खुदाई हो चुकी है। किसान अपने खेत और गैर मजरूआ जमीन में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत मिश्रित बागवानी कर रहे हैं।
जिसमें आम,अमरूद और नींबू की फसल के साथ-साथ अन्य खेती कर रहे हैं। इसके अलावा लीची का भी खेती किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अगर कोई किसान एक एकड़ जमीन पर लगाए गए पौधों को पूर्ण रूप से सुरक्षित रखता है तो उन्हें 18 हजार रुपए का अनुदान मिलता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।