इंसान हारता नहीं, बल्कि जीतता है या सिखता है: बिहारी
बिहारी के जीत को लेकर आश्वस्त थे परिजन, दिन भर टीवी और मोबाइल से पल पल की ले रहे थे जानकारी, मांडू विधानसभा से जेएलकेएम के प्रत्याशी बिहारी महतो तीसरे
वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। मांडू विधानसभा से जेएलकेएम के प्रत्याशी बिहारी महतो तीसरे स्थान पर रहे। उन्हें 70696 वोट मिले। वहीं एनडीए के प्रत्याशी तिवारी महतो ने अपने निकटम प्रतिद्वंदी जेपी पटेल को कड़ी टक्कड़ देते हुए 338 वोट से प्राजित कर जीत का सेहरा अपने नाम किया। इस हार के बावत पूछने पर बिहारी महतो ने कहा कि यह मेरा पहला चुनाव था। मैं हार शब्द को नकारात्मक रुप से नहीं देखता हूं। मेरा सोच है कि इंसान जीवन में हारता नहीं बल्कि जीतता है या सिखता है। यहां भी मैं बहुत कुछ सिखा हूं, जो आने वाले भविष्य में मुझे बहुत काम आएगा। बिहारी ने मांडू विधानसभा क्षेत्र के देवतुल्य जनता को इतना स्नेह, प्यार और आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद दिया है। वहीं उन्होंने अपने समर्थकों, पार्टी कार्यकर्ताओं और मांडू विधानसभा क्षेत्र के तमाम मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया है।
- बिहारी के जीत को लेकर आश्वस्त थे परिजन: बिहारी महतो के जीत के प्रति परिवार के लोग आश्वस्त थे। दोपहर के बाद घर के सभी सदस्य जीत का जश्न मनाने के लिए हजारीबाग जाने का प्रोग्राम बना चुके थे। वहीं इसके पूर्व मतगणणा शुरु होते ही बिहारी की मां बसंती देवी, पत्नी सुशमा देवी, बहन रुबी कुमारी, चाची गुड़िया देवी अपने परिवार के सदस्यों के साथ टीवी और मोबाइल से पल पल की जानकारी ले रहे थे। देर शाम तक वोट का अंतर काफी ज्यादा होने पर परिजनों के बीच मायूसी छा गई। परिजनों ने इस हार को हार नहीं जीत माना है। पहली बार चुनाव लड़ने वाला एक नवयुवक पीढ़ी दर पीढ़ी चुनाव लड़ने वालों को पानी पीला दिया यही हमारी जीत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।