Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsBihar CPI ML Intensifies Membership Drive and Plans Conferences

भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने सदस्यता अभियान पूरा करने पर दिया जोर

भाकपा माले हेसालौंग के कार्यकर्ताओं ने बैठक में सदस्यता अभियान को तेज करने का निर्णय लिया। सदस्यता नवीकरण और नए सदस्यों की भर्ती का कार्य जल्द पूरा करने का लक्ष्य रखा गया। मार्च में विभिन्न ब्रांचों...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sun, 23 Feb 2025 05:36 PM
share Share
Follow Us on
भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने सदस्यता अभियान पूरा करने पर दिया जोर

गिद्दी, निज प्रतिनिधि। भाकपा माले हेसालौंग के कार्यकर्ताओं ने बैठक करके सदस्यता अभियान तेज करने पर जोर दिया है। बैठक में पार्टी सदस्यता अभियान के तहत सदस्यता नवीकरण और नए सदस्य बनाने का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही विभिन्न ब्रांच का सम्मेलन मार्च में करने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता रामदेव राम और संचालन अमृत राणा ने की। बैठक में आजसू के रेलीगढ़ा लोकल सेल संचालन में बाधा पहुंचाने की कोशिश के खिलाफ सभी दंगल के मजदूरों को 24 फरवरी को सुबह में सेल सेंटर पर पहुंचने के लिए अपील किया गया। बैठक में गोविंद राम, मनीष यादव, कालेश्वर रजवार, उमेश राम, रामप्रवेश गोप, हरि प्रसाद, महेश गोप, जलेश्वर रजवार, सुरेश तिवारी, दिलीप रजवार, रमेश प्रसाद, विकास प्रसाद, देवनारायण गोप, कृष्णा गोप, मदन रवानी, उगन गोप आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें