रामवि में 30 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण
वेस्ट बोकारो के राजकीय मध्य विद्यालय नंबर 12 में मंगलवार को कक्षा 8 के छात्रों को साइकिलें वितरित की गईं। मुखिया विभा देवी और अन्य अतिथियों ने 30 छात्रों को साइकिलें दीं। इससे बच्चों को समय पर स्कूल...

वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। राजकीय मध्य विद्यालय वेस्ट बोकारो नंबर 12 में मंगलवार को वर्ग 8 के छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बारुघुटू पूर्वी की मुखिया विभा देवी, मध्य की मुखिया सावित्री यादव सहित पंसस आमनिका सिन्हा, समाजसेवी अशोक यादव, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष शम्मा परवीन, उपाध्यक्ष अनिता देवी, प्रधानाध्यापिका प्रिस्का मिंज ने बारी बारी बच्चों के बीच सत्र 2024-25 का 30 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया। मौके पर अतिथिओं ने कहा कि साइकिल मिल जाने से यहां के बच्चों को भी समय पर स्कूल पहुंचने और थकान से राहत मिलेगी। मौके पर मुख्य रुप से शिक्षक रुणा कुमारी, संजय रविदास, उषारानी कुजूर, मसीधनी एक्का, ज्योति देवी, राजकुमार, सीआरपी रघुनाथ सिंह सहित माता समिति की सदस्या उपस्थित थें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।