पावन क्रूस स्कूल में विचार गोष्ठी का आयोजन
भुरकुंडा के पावन क्रूस स्कूल में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षक, शिक्षिकाएं और अभिभावक शामिल हुए। प्राचार्या सिस्टर सुमंति ने अपार आईडी की जानकारी दी, जो कि सरकार की वन नेशन, वन...
भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा पटेलनगर स्थित पावन क्रूस स्कूल में सोमवार को विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें शिक्षक-शिक्षिकाओं के अलावा अभिभावक भी शामिल थे। इसका विधिवत शुभारंभ करते हुए प्राचार्या सिस्टर सुमंति ने कहा कि अपार आईडी (ऑटोमेटेड परमानेंट आधार एलॉटमेंट एंड रजिस्ट्रेशन आईडी) की जानकारी दी। कहा कि यह सरकार की वन नेशन, वन स्टूडेंट आईडी का हिस्सा है। यह कार्ड बेसिक से लेकर माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए बनाया जाता है। इसमें विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धियों सहित रिकॉर्ड दर्ज होते हैं। इसकी मदद से विद्यार्थियों के शैक्षणिक प्रगति और उपलब्धि को ट्रैक किया जा सकता है। साथ ही कॉलेज में नामांकन और जॉब के क्षेत्र में भी इसका प्रयोग होगा। विचार गोष्ठी को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षक मो कमरूद्दीन, सुधीर प्रसाद, आशा मिंज, रजनी सिन्हा, सुदीप कुमार आदि ने योगदान दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।