Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Bhurkunda School Honors Students for Diwali Rangoli Competition

पावन क्रूस में सम्मानित हुई प्रतिभागी छात्राएं

भुरकुंडा के पावन क्रूस स्कूल में दीपावली के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। प्राचार्या सिस्टर सुमंति ने कहा कि प्रतियोगिता से...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Mon, 4 Nov 2024 09:25 PM
share Share

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा पटेलनगर स्थित पावन क्रूस स्कूल में सोमवार को सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इसमें दीपावली के अवसर पर आयोजित रंगोली सहित अन्य प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभागी छात्राओं को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में पहली से दसवीं कक्षा की छात्राओं ने हिस्सा लिया गया था। प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए प्राचार्या सिस्टर सुमंति ने कहा कि प्रतियोगिता से प्रतिभा में और निखार आता है। पर्व-त्योहारों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि इससे सामाजिक समरसता बढ़ती है। इसलिए हर त्योहार में शामिल होकर उसका आनंद उठाना चाहिए। सम्मान समारोह में मो कमरूद्दीन, सुधीर प्रसाद, आशा मिंज, निर्मला, कंचन, रजनी सिन्हा, रजनी डुंगडुंग, बासिल कुजूर, मनीष, सि संगीता, सेलिना, पूजा, दीपा, सोशन, अमन, क्रिस्टीना, गायत्री आदि उपस्थित थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें