Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsBhurkunda River Side Road Construction Launched by MLA Roshan Lal Chaudhary

डीएमएफटी मद से मनेगी जुबिली मोड़ वाली सड़क

भुरकुंडा में विधायक रोशनलाल चौधरी ने जल संसाधन विभाग के डीएमएफटी मद से जुबिली मोड़ तक पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया। यह सड़क स्थानीय ग्रामीणों के लिए सहूलियत प्रदान करेगी और भू-धंसान के कारण खतरे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 15 Feb 2025 08:22 PM
share Share
Follow Us on
डीएमएफटी मद से मनेगी जुबिली मोड़ वाली सड़क

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। जल संसाधन विभाग के डीएमएफटी मद से बहुप्रतीक्षित भुरकुंडा रिवर साईड से जुबिली मोड़ तक पीसीसी सड़क का होगा। शनिवार को विधायक रोशनलाल चौधरी ने इस पथ के साथ सौंदा बस्ती महादेव मंडा मंदिर से जयनगर निवासी आलम अंसारी के घर तक बनने वाले पीसीसी पथ का शिलान्यास किया। मौके पर उन्होंने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से स्थानीय ग्रामीणों को बहुत सहूलियत होगी। भुरकुंडा से लपंगा जाने वाली मुख्य सड़क का अस्तित्व भू-धंसान के कारण खतरे में है। ऐसे में जुबिली मोड़ से बिरसा नगर दुन्दुवा हनुमान मंदिर तक बनने वाली पीसीसी सड़क अच्छा विकल्प साबित होगा। इस सड़क के लिए प्राक्कलित राशि 80 लाख रुपए बताई जाती है। यहां शिलान्यास के अवसर पर मुखिया रामनारायण कुमार, राकेश चौधरी, सत्येंद्र सिंह, सतीश मोहन मिश्रा, अमरेश सिंह, राजू मल्होत्रा, रघुनाथ मांझी और सौंदा बस्ती में राजाराम प्रजापति, प्रभात साहू, ज्योति प्रसाद, भीम साव, रामबिलास करमाली, बिक्कू साव, कमलेश प्रजापति, गणेश प्रसाद, तुलसी करमाली आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें