Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsBhurkunda police pleaded for justice

भुरकुंडा पुलिस से लगाई इंसाफ की गुहार

भुरकुंडा सुंदरनगर निवासी आजाद राम ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। आवेदन में आजाद राम ने बताया है कि उनके पड़ोस में रहने वाले...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 22 May 2021 08:51 PM
share Share
Follow Us on

भुरकुंडा। निज प्रतिनिधि

भुरकुंडा सुंदरनगर निवासी आजाद राम ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। आवेदन में आजाद राम ने बताया है कि उनके पड़ोस में रहने वाले उदय प्रसाद पिछले छः माह से उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं। श्री प्रसाद उनकी रैयती जमीन पर चहारदीवारी का निर्माण कर कब्जा जमा रखा है। यही नहीं, उन्होंने पुराने रास्ते के साथ मुख्य सड़क पर भी अतिक्रमण किया है। आजाद राम ने बताया कि उदय प्रसाद ने अपने मकान बनाने के क्रम में उनसे ईंट, बालू व गिट्टी खरीदा था। इस एवज में उसने मेरे पुत्र रूपेश के बैंक अकाउंट में 20 हजार रुपया डाला था। अब उदय प्रसाद उसी पैसा का हवाला देते हुए रंगदारी में फंसा देने की धमकी दे रहा है। श्री राम का यह भी आरोप है कि उदय उन्हें जातिसूचक गालियां भी देता है। उन्होंने पुलिस से मामले की जांच करते हुए उन्हें इंसाफ दिलवाने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें