Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Bhurkunda Police Arrest Sonu Kumar for Theft at Anganwadi Center

न्यायिक हिरासत में भेजा गया चोरी का आरोपी

भुरकुंडा पुलिस ने आंगनबाड़ी केंद्र में चोरी के आरोप में सोनू कुमार उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी का सामान बरामद हुआ है। तीन अन्य युवकों को भी पकड़ने के बाद जांच में उनकी संलिप्तता...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 7 Sep 2024 02:20 AM
share Share

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा पुलिस ने आंगनबाड़ी केंद्र में चोरी के आरोप में भुरकुंडा रिवरसाइड दुंदुआ निवासी सोनू कुमार उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है। उसके पास से चोरी का सामान (पुरानी डेगची, ढक्कन, गैस सिलेंडर, कढ़ाई और प्रेशर कुकर) बरामद हुआ है। इधर क्षेत्र में चर्चा है कि सोनू उर्फ बिट्टू की गिरफ्तारी सोमवार 2 सितंबर को हुई थी। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के साथ तीन युवकों को पकड़ा था। पांच दिन की पूछताछ के बाद शुक्रवार को पुलिस ने सोनू को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं सोनू से मिली जानकारी के बाद मंगलवार को पकड़े गए तीन युवक रोहित, टिंकू और आनंद को चार दिन बाद छोड़ा गया। इस संदर्भ में ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार ने कहा कि चोरी के आरोपी की गिरफ्तारी आज (शुक्रवार) सुबह हुई है। वहीं शेष तीनों युवकों के संदर्भ में कहा कि चोरी में उनकी संलिप्तता नहीं थी। आरोपी सोनू उन्हे फंसा रहा था, इसलिए जांच के बाद तीनों को छोड़ दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें