बीटीटी पर स्वास्थ्य विभाग को गुमराह करने का आरोप
भुरकुंडा पंचायत में एक बैठक में मुखिया अजय पासवान ने बीटीटी केशव महतो की स्वास्थ्य विभाग में की गई शिकायत का खंडन किया। उन्होंने कहा कि सहिया साथी को टीबी सर्वे करने से रोकने की कोई जानकारी नहीं थी।...
भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा पंचायत में बुधवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बैठक मुखिया अजय पासवान की अध्यक्षता में हुई। इसमें बीटीटी केशव कुमार महतो की ओर स्वास्थ्य विभाग में की गई शिकायत का खंडन किया गया। मुखिया अजय पासवान ने बताया कि बीटीटी केशव महतो ने प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी से लिखित शिकायत की है कि भुरकुंडा पंचायत में सहिया साथी रेखा देवी और सहिया सुमन कुमारी को टीबी रोग से संबंधित सर्वे करने से रोका गया है, जो सरासर गलत है। भुरकुंडा पंचायत में ऐसे किसी सर्वे के बावत किसी भी जनप्रतिनिधि या फिर आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका को कोई जानकारी नहीं दी गई थी। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि बीटीटी केशव महतो ने स्वास्थ्य विभाग से झूठी शिकायत कर न सिर्फ पंचायत की छवि धूमिल करने का प्रयास किया है, बल्कि स्वास्थ्य विभाग को गुमराह भी कियास है। इसलिए मसले पर वे डीसी को संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त पत्र लिख कर जांच की मांग करेंगे। यदि वास्तव में किसी ने सर्वे में विघ्न डाला है तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। यदि ऐसा नहीं हुआ है तो बीटीटी सहित अन्य दोषियों पर प्रशासन कार्रवाई करे। बैठक में उप मुखिया संजीत राम, पंचायत सचिव दीपक भुइयां, पंचायत सचिव सावित्री कुमारी, वार्ड सदस्य अमित पासवान, उमेश नायक, रोशन पासवान, किरण तिवारी, कौशल्या देवी, आशा देवी, प्रीति देवी, पुष्पा देवी, सेविका सुमित्रा देवी, राधिका देवी, अमूल्य एक्का, पुष्पा पासवान, अंजलि हलधर, अंजलि देवी, मालती देवी आदि उपस्थित थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।