भाकपा माले ने बुमरी में चलाया जनसंपर्क यात्रा
रामगढ़ में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने जोहर संकल्प अभियान के तहत बुमरी गांव में जनसंपर्क किया। उन्होंने जल, जंगल, जमीन और खनिज पर अडानी का कब्जा नहीं स्वीकार करने के नारे लगाए। कार्यकर्ताओं ने 16 जनवरी...
रामगढ़, निज प्रतिनिधि। भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने जोहर संकल्प अभियान के तहत दूसरे दिन मंगलवार को बुमरी गांव के बिभिन्न टोलों में जनसपंर्क किया। जनसंपर्क के दौरान कार्यकर्ताओं ने बैनर, झंडा और पर्चा हाथ में लेकर जल, जंगल, जमीन व खनिज पर अडानी का कब्जा मंजूर नहीं, झारखंड है झारखंड की जनता का अडानी का जागीर नहीं, स्थानीयता की नीति लागू करो आदि नारे लगाए। साथ ही 16 जनवरी को जननायक, जनसंघर्षों की बुलंद आवाज भाकपा माले के पूर्व विधायक महेंद्र सिंह के शहादत दिवस को सफल बनाने की अपील की। जनसंपर्क अभियान में भुनेश्वर बेदिया, जयनन्दन गोप, लालचंद बेदिया, रामबृक्ष बेदिया, बाबूलाल बेदिया, जगलाल बेदिया, सावित्री देवी सहित कई शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।