भाकपा माले ने हेसालौंग में पदयात्रा निकाल नुक्कड़ सभा किया
भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को हेसालौंग गांव में जोहर झारखंड संकल्प अभियान के तहत पदया
गिद्दी, निज प्रतिनिधि। भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को हेसालौंग गांव में जोहार झारखंड संकल्प अभियान के तहत पदयात्रा निकाला। इस पदयात्रा में शामिल पार्टी कार्यकर्ता हेसालौंग के विभिन्न टोला में पदयात्रा और नुक्कड़ सभा किया। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए आरवाईए जिला कमेटी सदस्य मनीष यादव ने लोगों से जल, जंगल, जमीन की लूट और सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ने की अपील किया। पदयात्रा अमृत राणा, डोमन राणा, रामप्रवेश गोप, दिनेश प्रसाद, बबन गोप, जलेश्वर रजवार, मदन रवानी, बहादुर गोप, प्रभु गोप, छोटन राम, कांदु गोप, कालीचरण राम, रमेश प्रसाद, देवनारायण गोप, उगन गोप, महेश गोप, दिलीप रजवार, नाथ रजवार, संतोष यादव, राजकुमार रजवार शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।