Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsBasantpur Panchayat Sends Devotees for Prayagraj Mahakumbh Yatra

केदला से बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम के लिए हुए रवाना

शनिवार को बसंतपुर पंचायत शिव मंदिर से कई श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ यात्रा के लिए रवाना हुए। मजदूर नेता खुशिलाल महतो ने श्रद्धालुओं को यात्रा की शुभकामनाएं दी। सभी ने शिव मंदिर में पूजा के बाद गंगा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 15 Feb 2025 08:19 PM
share Share
Follow Us on
केदला से बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम के लिए हुए रवाना

वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। बसंतपुर पंचायत शिव मंदिर प्रांगण से शनिवार को प्रयागराज महाकुंभ यात्रा के लिए दर्जनों श्रद्धालु रवाना हुए। मौके पर मजदूर नेता खुशिलाल महतो ने महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं से कहा कि यह यात्रा आपकी धार्मिक आस्था और भक्ति का प्रतीक है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं की सफल और मंगल यात्रा की कामना की। सभी श्रद्धालुओं ने शिव मंदिर में माथा टेका और गंगा मईया के जयकारे और धार्मिक भजन कीर्तन के साथ यात्रा शुरू किया। इस यात्रा में फरहरी महतो, रुपलाल महतो, किटू सिंह, रंगीला, सोनू महतो, कुंजलाल महतो, सुरेश महतो, प्रभु महतो, बलकु महतो, सुनिता देवी, कंचन देवी, फुलेश्वरी देवी, राधिका देवी, बिमल महतो, डालचंद महतो सहित दर्जनों श्रद्धालुओं का दल संगम स्नान के लिए बस से प्रयागराज रवाना हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें