गोला बीडीओ ने किया कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण
गोला बीडीओ डॉ सुधा वर्मा ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्राओं से शिक्षा की गुणवत्ता की जांच की और शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के निर्देश दिए। उन्होंने...
गोला, निज प्रतिनिधि। गोला बीडीओ डॉ सुधा वर्मा ने गुरुवार को बंदा पंचायत के मुरपा गांव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय में संचालित गतिविधियों का जाएजा लेते हुए छात्राओं से शिक्षा की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने शिक्षकों को शिक्षा के प्रति अभिरुचि लेते हुए अध्ययनरत छात्राओं को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया। इस दौरान बीडीओ ने पेयजल की व्यवस्था, भवन, साफ सफाई का जाएजा लेते हुए छात्राओं के लिए बैडमिंटन, वालीबाल व खेल मैदान की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने बालिकाओं के छात्रावास व इसकी विधि व्यवस्था सहित रहने खाने व स्टोर रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय परिसर में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बातें कही। मौके पर वार्डन रीना चौधरी व अन्य शिक्षक मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।