वोल्कन बजाज में दो बाइक्स की हुई लॉन्चिंग
रामगढ़ के टायर मोड़ स्थित वोल्कन बजाज शोरूम में दो नई बाइक्स लॉन्च की गईं। इनमें बजाज की वर्ल्ड की पहली सीएनजी फ्रीडम और पल्सर एन 125 शामिल हैं। इस समारोह में पुलिस अधीक्षक और कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों...
रामगढ़, प्रतिनिधि। रामगढ़ के टायर मोड़ स्थित वोल्कन बजाज शोरूम में दो बाइक्स की लॉन्चिंग की गई। समारोह में बजाज कंपनी की वर्ल्ड की पहली सीएनजी फ्रीडम और पल्सर एन 125 मोटरसाइकिल लॉन्च किया गया। लॉन्च समारोह में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक रामगढ़ अजय कुमार, वत्सल पोद्दार और विवेक पोद्दार मुख्य रूप से उपस्थित थे। वोल्कन बजाज के मालिक ने बताया कि यह बजाज कंपनी की ओर से महत्वपूर्ण कदम है जो हमारे ग्राहकों को एक अनोखा एवं रोमांचक अनुभव देगी। साथ ही यह सुरक्षा और प्रदर्शन के मामले में भी उत्कृष्ट है। सीएनजी फ्रीडम बाइक की एक्स शोरूम कीमत 89997 रुपए है। वहीं पल्सर एन 125 एक्स शोरूम की कीमत 93613 रुपए है। ग्राहक हमारे शोरूम में आकर इन मोटरसाइकिलों का टेस्ट ड्राइव ले सकते हैं। मौके पर शोरूम मैनेजर अभिजीत कुमार सिंह, सर्विस मैनेजर मोहित सिंह, अमित ठाकुर आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।