Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Awareness Rally Against Corruption Held at Central Workshop and Store in Barkakana

सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत निकाली जागरूकता रैली

बरकाकाना में केंद्रीय कर्मशाला और भंडार द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत बुधवार को जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। छात्रों, शिक्षकों और अधिकारियों ने भाग लिया। रैली में भ्रष्टाचार के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Thu, 31 Oct 2024 12:01 AM
share Share

बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। केंद्रीय कर्मशाला और केंद्रीय भंडार बरकाकाना में चल रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत बुधवार क़ो जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली में आर्य बाल उच्च विद्यालय और सीसीएल उच्च विद्यालय नया नगर बरकाकाना के छात्र-छात्राएं, शिक्षकों, कर्मियों के साथ अधिकारी शामिल हुए। केंद्रीय भंडार में उपमहाप्रबंधक संजय सिंह और केंद्रीय कर्मशाला वरीय प्रबंधक राजेश कुमार, जे विश्वास ने हरी झंडी दिखा कर जागरूकता रैली तथा रथ को रवाना किया गया। रैली सीसीएल आवासीय परिसर के विभिन्न क्षेत्रों तथा मेन रोड नयानगर बरकाकाना आदि जगहों पर स्लोगन के माध्यम से लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने, उसकी शिकायत करने और भ्रष्टाचार का साथ नहीं देने की बात कही। रैली के दौरान रिश्वत लेने तथा देने दोनों को अपराध बताते हुए रिश्वत की मांग करने पर उसकी शिकायत करने के लिए लोगों को जागरूक किया। उप महाप्रबंधक संजय सिंह ने किहा कि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए लोगों को जागरूक होना अतिआवश्यक है। उन्होंने कहा कि सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि है। मौके पर निखिल कुमार, शशि पंकज, आलोक मनीष सोय, अनुरंजन खलखो, शरतचंद्र मंगल, मदन झा, अभिषेक श्रीवास्तव, गोपाल जायसवाल, राजू गुप्ता, मो इस्लाम, राहुल, अजय, मो अब्बास, धीरज पासी, सुभाा चक्रवर्ती, रीना पांडेय, आलोक कुमार, जिम्मी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें